बुराड़ी बाईपास से लेकर मुकरबा चौक तक बाहरी रिंग रोड पर हमेशा यातायात का दवाब रहता है। सुबह शाम पीक आवर्स में यह दवाब जाम का कारण बन जाता है। ऐसी स्थिति तब है, जब बाहरी रिंग रोड के इस हिस्से में बुराड़ी बाईपास, मुकुंदपुर व भलस्वा चौराहे पर तीन फ्लाईओवर बने हुए हैं। ऐसे में अब दिल्ली यातायात पुलिस लोक निर्माण विभाग के साथ मिलकर रोड के इस हिस्से पर सुगम सफर के लिए बैक टू बैक यूटर्न व्यवस्था को लागू करने की योजना को मूर्त रूप देने में जुटी है।

 

 

इनमें मुकुंदपुर चौक के निकट कुछ दिन पूर्व अस्थायी रूप से लागू बैक टू बैक यूटर्न व्यवस्था का ट्रायल सफल रहा है। अब यातायात पुलिस यहां स्थायी रूप से इसे लागू करने की योजना पर काम कर रही है। इसके लिए यातायात पुलिस के बाहरी परिक्षेत्र की ओर से लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर मौके पर स्थायी निर्माण कराने का आग्रह किया है। इस जगह पुलिस का चेकनाका भी विशेष अभियान के लिए लगाया जाएगा.

150 कालोनियों और 15 गांवों से जुड़े हैं चौराहे

बाहरी रिंग रोड पर बुराड़ी बाईपास से मुकरबा चौक तक की छह किलोमीटर है। इस हिस्से में बुराड़ी बाईपास, मुकुंदपुर और भलस्वा के निकट तीन चौराहे हैं। तीनों चौराहे अपने इलाके के दोनों ओर की छोटी बड़ी करीब डेढ सौ कालोनियों और 15 से अधिक गांवों से सीधे जुड़ रहे हैं।

ऐसे में इन गांवों और कालोनियों के लोगों के आवागमन के कारण बाहरी रिंग रोड पर हमेशा वाहनों का दवाब तो रहता ही है और इस दवाब को कश्मीरी गेट और रोहिणी की ओर आवाजाही करने वाले वाहन और बढ़ा देते हैं। एक अनुमान के अनुसार बाहरी रिंग रोड पर मुकरबा चौक के निकट प्रति घंटे में 25 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। यही कारण है कि गांवों और कालोनियों की ओर से आने वाले वाहन जब इन चौराहों पर पहुंचकर रोड को पार करते हैं तो गोल चक्करों पर उनकी रफ्तार थम जाती है।

कई बार तो बुराड़ी बाईपास गोल चक्कर पर भीषण जाम लग जाता है। यही वजह है कि विभाग बुराड़ी बाईपास और मुकुंदपुर फ्लाईओवरों के नीचे गोल चक्करों पर यूर्टन व्यवस्था को लागू कर रहा है। जिसे कुछ राहत मिल सके।

बुराड़ी बाईपास पर चल रहा है काम

बुराड़ी बाईपास के निकट फ्लाईओवर के नीचे गोल चक्कर पर दो यूटर्न बनाने का कार्य अंतिम चरण में है। कार्य के पूरा होते ही गोल चक्कर को बंद कर दिया जाएगा और उससे आगे-पीछे करीब 150 मीटर की दूरी पर दो यूटर्न खोल दिए जाएंगे।

यातायात पुलिस सूत्रों के अनुसार यूटर्न को खोलने में फ्लाईओवर के नीचे स्ट्रीट लाइट की तार लटक रही है। इस तार को हटाते ही गोल चक्कर को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में एक ओर बुराड़ी संत नगर और दूसरी ओर निरंकारी कालोनी की तरफ से आने वाले वाहनों को बाहरी रिंग रोड पर पहुंचने पर गोल चक्कर के निकट जाम में फंसना नहीं पड़ेगा और वाहन चालक यूटर्न लेकर अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment