दिल्ली में दिल्ली के दिल्ली मेरठ रीजनल रेल ट्रांसिट सिस्टम कॉरिडोर के उन सारे स्टेशन के आस-पास कालोनियों को बताया जाएगा जहां पर पर्याप्त जगह उपलब्ध है.

Dda दिल्ली - मेरठ रैपिड रेल के अग़ल बग़ल बसेगी कालोनी, बसने के लिए देख लीजिए नए इलाक़ों का लिस्ट

होगी सुख सुविधाए.

इन कॉलोनियों को कुछ इस तरीके से बताया जाएगा जिसमें की बहुमंजिला ऑफिस रहने के लिए अलग-अलग ब्लॉक स्कूल अस्पताल मार्केट और पाक इत्यादि मौजूद होंगे और इस पूरे विकास का कार्य दिल्ली विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर किया जाएगा.

Delhi Society Flats दिल्ली - मेरठ रैपिड रेल के अग़ल बग़ल बसेगी कालोनी, बसने के लिए देख लीजिए नए इलाक़ों का लिस्ट

इन इलाक़ों में बसेगी कालोनी.

ट्रांसिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट के तहत फिलहाल राजधानी के तीन स्टेशन आनंद विहार सराय काले खान और जंगपुरा के आसपास कॉलोनियों को बताया जाएगा. इन सारे कॉलोनियों में चौड़ी चौड़ी सड़कें और लोगों को घर बनाने के लिए जमीन प्लॉट इत्यादि मुहैया कराए जाएंगे.

Dda Flats Narela दिल्ली - मेरठ रैपिड रेल के अग़ल बग़ल बसेगी कालोनी, बसने के लिए देख लीजिए नए इलाक़ों का लिस्ट

जल्द दौड़ने वाली हैं RAPID RAIL

आपको बताते चलें कि दिल्ली मेरठ रैपिड ट्रांजिट जल्द ही लोगों की सेवाओं में उतरने वाला है और इसका ट्रायल किया जा चुका है. अति तीव्र गति से चलने वाला या रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम जल्द ही लोगों को एक जगह से दूसरी जगह काफी कम समय में पहुंचाएगा.

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com