दिल्ली में नगर निगम जल्द ही दिल्ली में रहने वाले लोगों के ऊपर नया झटका देने वाला है और इसकी तैयारी नगर निगम ने पूरी कर ली है. दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में अब रहना और महंगा होगा. इस महंगाई के सीधे तौर पर भुक्तभोगी मकान या जमीन मालिक होंगे और परोक्ष रूप से यह महंगाई का झटका किराएदार या ग्राहकों को देना होगा.

Delhi दिल्ली में हैं घर, दुकान या मकान तो देना होगा 37% ज़्यादा टैक्स. कम से कम लगेगा 7392 रुपए, नया रेट जानिए.

दिल्ली में 37% बढ़ेगा संपत्ति कर.

दिल्ली नगर निगम ने यूज फैक्टर को देखते हुए 33% संपत्ति कर पढ़ाने का प्रस्ताव रखा है जिसके कारण नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों का संपत्ति कर बढ़ जाएगा. वैसे लोग जो दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में 100 वर्ग मीटर या उससे ऊपर का संपत्ति रखे हैं इसने महंगा टैक्स का भुगतान करेंगे.

Screenshot 2022 08 25 At 7.53.05 Am दिल्ली में हैं घर, दुकान या मकान तो देना होगा 37% ज़्यादा टैक्स. कम से कम लगेगा 7392 रुपए, नया रेट जानिए.

अभी तुरंत दे सकते हैं आप अपनी राय.

नगर निगम ने हालांकि इसे लागू करने से पहले 30 दिनों का समय लोगों को दिया है जिसमें वह अपने सुझाव और आपत्तियों को दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए दिल्ली नगर निगम की वेबसाइट mcdonline.nic.in पर जाना होगा या फिर अध्यक्ष पाचवी निगम मूल्यांकन समिति कमरा नंबर 18 अंबेडकर स्टेडियम ऑफिस कंपलेक्स दिल्ली गेट 110002 पर लिखित सुझाव दे सकते हैं.

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com