मथुरा रोड पर बन रहे आश्रम चौक अंडरपास

के फ्लाईओवर के नीचे वाले हिस्से को बृहस्पतिवार को ट्रायल के लिए खोल दिया गया। ट्रायल के दौरान लाजपत नगर से डीएनडी और सराय कालेखां जाने वाले लोगों के लिए फ्लाईओवर के नीचे लालबत्ती शुरू की गई है। बदरपुर की ओर से आकर डीएनडी और सराय कालेखां जाने वालों को आश्रम फ्लाईओवर के नीचे से राइट टर्न दिया गया है। ट्रायल का पहला दिन होने के कारण बृहस्पतिवार को यहां लोगों को जाम का सामना करना पड़ा।

 

सड़क मरम्मत कार्य के कारण लगा जाम:

रिंग रोड पर आश्रम से सराय कालेखां जाने वाले मार्ग पर किलोकरी गांव के सामने सड़क की दो लेन पर काम चल रहा है, जिस कारण इसे बंद किया गया है। फिलहाल इस कैरिज-वे पर सिर्फ दो लेन पर ट्रैफिक चल रहा है। इस कारण रिंग रोड पर पीछे लाजपत नगर व मूलचंद अंडरपास तक जाम जाम लगा रहा। मौके पर मौजूद यातायात पुलिसकर्मी ने बताया कि अभी फ्लाईओवर के नीचे वाले हिस्से पर पीडब्ल्यूडी की ओर से अंडरपास की स्लैब पर काम रात को काम किया जा रहा है, लेकिन दिन में इसे चार-पांच घंटों के लिए ट्रायल पर खोला जाएगा। इससे पीक आवर में यातायात के फ्लो आदि का अनुमान लग जाएगा।

 

अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती:

सराय कालेखां से आश्रम के लिए छह लेन की सड़क बन जाने से अब इस कैरिज-वे पर जाम से राहत मिल गई है, लेकिन इसके विपरीत वाले कैरिज-वे पर काम पूरा होने तक जाम की समस्या रहेगी। इसलिए यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया गया है।

रिंग रोड पर आश्रम से सराय कालेखां जाने वाले मार्ग पर किलोकरी गांव के सामने सड़क की दो लेन पर मरम्मत कार्य के चलते लगा भीषण जाम’ विपिन शर्मा

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment