संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किसान आंदोलन स्थगित किए जाने के बाद दिल्ली-एनसीआर के चारों बार्डर (सिंघु, टीकरी, शहजहांपुर और गाजीपुर) पर तेजी से यातायात सामान्य होने लगा है। खासकर दिल्ली से हरियाणा आने जाने वालों के लिए एक बाद टीकरी बार्डर पूरी तरह खुल गया है। सोमवार सुबह से ही यहां पर यातायात सामान्य हो गया है। इसके साथ रेवाड़ी स्थित शाहजहांपुर बार्डर पर भी वाहन आ जा रहे हैं, लेकिन सिंघु बार्डर और यूपी गेट पर यातायात सामान्य होने में कुछ और समय लगेगा।

सिंघु बार्डर पर कुछ दिनों लगेंगे ट्रैफिक सामान्य होने में

सिंघु बार्डर पर प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर लोहे के सरिये गाड़ रखे हैं। इन सरियों पर वेल्ड करके ही टेंट लगाए गए थे। अब यहां से प्रदर्शनकारी टेंट तो उखाड़ ले गए हैं, लेकिन सरिये रास्ते पर गड़े हुए हैं। सड़क पर वाहनों का आवागमन शुरू करने के लिए इन सरियों को निकालना है और क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक करना है। एक वर्ष से ज्यादा समय से परेशान लोगों के लिए रास्ता खोलने में 24 से 48 घंटे का समय लग सकता है। वहीं, यहां पर अभी भी मंच, पंडाल व प्रदर्शनकारियों के टेंट पूरी तरह से नहीं हट पाए हैं। इनको हटाने का कार्य जारी है।

कृषि कानून विरोधी प्रदर्शनकारियों के लौटने के बाद रविवार सुबह से ही दिल्ली पुलिस की ओर से सड़क पर रखे गए तमाम अवरोधक हटाने शुरू कर दिए गए। दिन में करीब 11:30 बजे तक सभी अवरोधक हटाने के बाद पुलिस की ओर से यातायात शुरू कर दिया गया। उधर, सिंघु बार्डर पर भी कंक्रीट की तीन स्तर की दीवार व लोहे की कील पुलिस की ओर से हटा दी गई है। फिलहाल दो स्तर की बैरिके¨डग अभी भी लगी हुई है, जिनको हटाने का काम जारी है। उम्मीद है कि यहां भी दो दिन में रास्ता खुल जाएगा।

जल्द सामान्य होगा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर यातायात

उधर, यूपी गेट (गाजीपुर बार्डर दिल्ली) से रविवार सुबह से लेकर रात तक प्रदर्शनकारियों की वापसी जारी रही। इससे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे खाली हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ भी तेजी से खाली हो रहा है। प्रदर्शनकारियों ने 15 दिसंबर से सारा सामान समेट कर लौटने का एलान किया है। यूपी गेट पर 20 नवंबर 2020 को कृषि कानूनों सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू हुआ। प्रदर्शनकारी फ्लाईओवर के नीचे कब्जा जमाकर विरोध करते रहे। इस बीच तीन दिसंबर को उत्तराखंड से प्रदर्शनकारी पहुंच गए। उन्होंने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ पर कब्जा जमा लिया। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर ही मुख्य मंच बना लिया। दिल्ली जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया। रविवार सुबह करीब नौ बजे उत्तराखंड के प्रदर्शनकारियों का जत्था यहां से रवाना हो गया। उसके बाद प्रशासन ने मंच हटवा दिया। मंच के आगे और पीछे खाली पड़े तंबुओं को भी हटाया गया। इससे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे खाली हुआ तो वाहन चलने लगे।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment