राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके लुटियन दिल्ली के संसद मार्ग पर स्थित नीति आयोग की ईमारत से एक डीटीसी की बस जोर से टकरा गई। मिली जानकारी के मुताबिक डीटीसी की बस संसद मार्ग से रफी मार्ग को जा रही थी। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि, ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया और बस घुमावदार सड़क से सटे डिवाइडर को तोड़ते हुए निती आयोग की इमारत के दीवार के अंदर घुस गई। हादसे में ड्राइवर को चोटें भी आई हैं।

Building Wall1599191662 लुटियन दिल्ली में Dtc Bus का Accident, नीति आयोग का दीवाल तोड़ अंदर घुसा

इस हादसे की जानकारी नीति आयोग की एंट्री गेट पर तैनात सीआईएसएफ ने पुलिस ने दी थी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि, यह घटना शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे की है। लापरवाही और तेज रफ्तार से बस चलाने का मामला दर्ज किया जा चुका है। पूरे मामले की जांच चल रही है।

Driver Gets Injured After Dtc Bus Crashes On Niti Aayog Bhawan Boundary Wall

एक नजर पूरी खबर

  • राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके लुटियन दिल्ली के संसद मार्ग पर स्थित नीति आयोग की ईमारत से एक डीटीसी की बस जोर से टकरा गई।
  • हादसे में ड्राइवर को चोटें भी आई हैं।
  • पूरे मामले की जांच चल रही है।

 

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com