त्योहार के मौसम में राजधानी दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से आतंकी हमलों का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में दिल्ली पुलिस को भी अलर्ट किया गया है। पिछले दिनों दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आयुक्त राकेश अस्थाना (Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana) ने सभी जिलों के डीसीपी के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने निर्देश दिया है कि आतंकवाद विरोधी उपायों पर जोर दें, ग्राउंड पर पुलिस की मौजूदगी बढ़ाए साथ ही रात में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए।

 

राकेश अस्थाना ने स्ट्रीट क्राइम और संगठित अपराध की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि हाल ही में गैंगस्टरों के खिलाफ काफी कार्रवाई की गई है। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को बदमाशों को पकड़ने के प्रयासों को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

किरायेदारों के सत्यापन का काम होगा तेज

उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने क्षेत्र के होटल, गेस्ट हाउस व साइबर कैफे में भी जांच अभियान चलाएं। इसके साथ ही किरायेदार के सत्यापन को लेकर भी अभियान चलाया जाए। अधिक से अधिक लोगों को पुलिस की आंख और कान योजना से जोड़ा जाए ताकि समय-समय पर सूचना मिलती रहे।

 

भीड़ भाड़ वाले इलाकों में बरती जाएगी अतिरिक्त सतर्कता

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो अगले महीने पड़ने वाले दीवाली, छठ समेत कई त्योहारों के दौरान खासकर भीड़ भाड़ वालों इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी। इसके तहत दिल्ली के भीड़भाड़ वाले बाजारों के साथ धार्मिक स्थलों, माल और व्यावसायिक जगहों पर सुरक्षा कड़ी की जाएगी। इसके तहत जांच अभियान भी तेज होगा।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment