दिल्ली से बिहार पटना तक के सफर करने वाले लोगों के लिए 12 घंटों का सफर लगभग काफी लंबा हो जाता है और इसको देखते हुए दिल्ली से पटना चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस में नई सुविधाओं को फिर से शुरू कर दिया गया है.

राजेंद्र नगर राजधानी में अब यात्रियों के लिए खानपान की सुविधा उपलब्ध होगी। कोरोना संक्रमण की वजह से ट्रेनों में खानपान की सेवा बंद कर दी गई थी। यात्री पिछले काफी समय से ट्रेनों में खानपान की सुविधा शुरू करने की मांग कर रहे थे। इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) को यह सेवा शुरू करने की अनुमति दे दी थी।

Unhappy with railway food? IRCTC bringing tablets to record feedback on  premium trains - India News

 आइआरसीटीसी की ओर से चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों में यह सेवा शुरू की जा रही है। राजेंद्र नगर से चलने वाली राजधानी में एक फरवरी से और नई दिल्ली से रवाना होने वाली इस ट्रेन में दो फरवरी से यह सेवा मिलेगी।

IRCTC food menu on Rajdhani Express to change: Check Indian Railways full  list here | Zee Business

कल से खानपान की सेवाएं राजधानी एक्सप्रेस में शुरू होने के साथ ही आपको ध्यान देने की जरूरत है कि बिल आपको तब ही देना है जब आपको खाने के साथ-साथ खाने का बिल दिया जाए. यह मानक रेलवे के द्वारा तय किया गया है.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment