दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज शाम 6 बजे से वीकेंड कर्फ्यू लगा दिए है ऐसे में कई ऐसे लोग है जिनको काम न मिलने का दर शता रहा है इसी चलते दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगने से पहले बड़ी संख्या में लोग आनंद विहार बस टर्मिनल पहुंचे। एक व्यक्ति ने बताया, “यहां कल से वीकेंड कर्फ्यू लगने वाला है इसलिए हम अपने गांव प्रतापगढ़ जा रहे हैं क्योंकि हम रोज़ कमाने वाले इंसान हैं..काम बंद हो जाएगा तो हम यहां क्या करेंगे।”

आज से वीकेंड कर्फ्यू जारी

कोरोना वायरस की रफ्तार पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया है, जो आज (16 शाम) रात 10 बजे से शुरू होगा और सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. मुख्यमंत्री अरविंद कजेरीवाल ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की थी. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी.

 

क्या रहेगा बंद

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू लगाया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम को बंद करने के निर्देश दिए जा रहे हैं.’ उन्होंने बताया, ‘रेस्टोरेंट में अब बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी, केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी.’

Leave a comment