देश में लगातार बढ़ रहे डीजल पैट्रोल के दामों के बीच आज हल्की गिरावट देखने को मिली है। आज डीजल जहाँ 17 पैसे सस्ते हुआ, वहीं पैट्रोल के दामों में 18 पैसे की गिरावट देखने को मिली। हालांकि पैट्रोल डीजल के दामों में यह हल्की गिरावट 24 दिन बाद दर्ज की जा रही है।

डीजल पैट्रोल के वर्तमान दामों के अनुसार दिल्ली में डीजल के दाम 81.30 रुपये तो वहीं पैट्रोल 90.99 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसके अलावा अन्य महानगरों जैसे मुंबई में डीजल की वर्तमान कीमत 88.42 वहीं पैट्रोल 97.40 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

बता दें कि डीजल और पैट्रोल की कीमतों में प्रतिदिन सुबह छह बजे बदलाव होता है। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। वर्तमान में मुंबई में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में सबसे ज्यादा इजाफा है। वहीं कोलकाता और चेन्नई में डीजल और पैट्रोल के दाम क्रमशः 84.18 व 91.18 रुपये और 86.29 व 92.95 रुपये है।

Leave a comment