दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले वैट (VAT) में कमी का फैसला किया है। पेट्रोल पर VAT को 30% से घटाकर 19.40% कर दिया है। इससे पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 8 रुपये की कमी आएगी। नई दरें आज आधी रात से लागू होंगी। इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 100 रुपये से नीचे आ गई है। दिल्ली में कल से पेट्रोल की कीमत 95.97 रुपये होगी। दिल्ली में इंडियन ऑयल के पंप पर बुधवार को पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये थी।

 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया। इससे पहले केंद्र सरकार ने बीते 4 नवंबर से दोनों ईंधनों पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty Cut) में कटौती की घोषणा की थी। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल पर 10 रुपये की कटौती की थी। इस फैसले के बाद दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल का दाम (Petrol Price) प्रति लीटर 6.07 रुपये घटा था। इसी तरह डीजल की कीमत भी 11.75 रुपये घटी थी। दिल्ली सरकार के फैसले के बाद अब तक 27 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश वैट में कटौती करके ग्राहकों को राहत दे चुके हैं।

अब भी नोएडा में सस्ता है पेट्रोल
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में केंद्र की ओर से कटौती किए जाने के बाद दूसरे कई राज्यों ने भी वैट में कमी की थी। इससे दिल्ली के मुकाबले नोएडा और गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल सस्ता मिल रहा था। दिल्ली सरकार के पेट्रोल पर वैट घटाने के बावजूद नोएडा में पेट्रोल की कीमत दिल्ली से सस्ती है। नोएडा में पेट्रोल की कीमत 95.51 रुपये है।

 

 

आइए जानें आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 103.97 86.67
मुंबई 109.98 94.14
चेन्नै 101.40 91.43
कोलकाता 104.67 89.79
भोपाल 107.56 90.87
रांची 98.52 91.56
बेंगलुरु 100.58 85.01
पटना 105.92 91.09
चंडीगढ़ 94.23 80.90
लखनऊ 95.28 86.80
नोएडा 95.51 87.01

(स्रोत- IOC SMS)

लगातार 27वें दिन कोई बदलाव नहीं
नवंबर में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे के दौरान कच्चे तेल में गिरावट देखें तो यह 20 महीने में सबसे ज्यादा रही। हालांकि, घरेलू बाजार में देखें तो यहां पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमत में आज लगातार 27वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर बुधवार को पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये और डीजल की कीमत 86.67 रुपये पर स्थिर रही।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment