मानव रहित बैरिकेड में नया आदेश

मानव रहित बैरिकेड में नया आदेश दिया गया है और पुलिस ने नागरिकों से इस मामले में मदद मांगी है। कहा गया है कि अगर आपको मानव रहित बैरिकेट दिखते हैं तो इसकी शिकायत जल्द ही दिल्ली पुलिस को करें। कहा गया है कि दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना देनी जरूरी है ताकि लापरवाही कर रहे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सके।

दिल्ली पुलिस ने सभी मानव रहित बैरिकेट को हटा लिया था

बताते चलें कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने सभी मानव रहित बैरिकेट को हटा लिया था। यही कारण है कि मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी कि बैरिकेट पुलिस कर्मियों का रहना जरूरी है।

इस नंबर पर दे सकते हैं मानव रहित बैरिकेट की सूचना

कभी कभी लापरवाही के कारण बैरिकेट सड़क पर ही पड़े रहते हैं। लेकिन अभी इसके खिलाफ कार्यवाही करने की बात की जा रही है। इसलिए दिल्ली पुलिस ने सभी लोगों से अपील की है कि अगर आपको कहीं भी मानव रहित बैरिकेट दिखता है तो तुरंत इसकी सूचना 112 पर कॉल करके दें। इसके लिए कई अभियान भी चलाए जाते हैं ताकि लोगों को परेशानियों से बचाया जा सके।

 

 

Leave a comment