बिना हेलमेट के पुलिस वाला निकला सड़क पर, जनता ने कटवा दिया चालान

आपने हेलमेट नहीं पहनने पर आम लोगों का चालान कटने की बात तो बहुत बार सुनी होगी लेकिन इस बार जनता ने पुलिस वाले का ही चालान कटवा दिया। दरअसल, ताजा मामला दिल्ली का है जहां एक पुलिस वाला जब बिना हेलमेट पहने सड़क पर निकला तो लोगों ने उसकी फोटो खींच कर ट्वीट कर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से कंप्लेन कर दी। जिसके बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और ट्वीट करते हुए करवाई का आश्वासन दिया।

 

Police Without Hemlet E1634646442757 बिना हेलमेट के पुलिस वाला निकला सड़क पर, जनता ने कटवा दिया चलान, Dl8Sb-T4131 था गाड़ी नम्बर

मालूम हो कि देशभर में मोटर वाहन संशोधन अधिनियम 2019, 1 सिंतबर 2019 से लागू है। इस अधिनियम के लागू होने के बाद देशभर में ट्रैफिक नियमों में बदलाव के साथ-साथ बहुत कराई भी की गई है। जिसके बाद से हेलमेट नहीं पहनने पर 1000 रुपये चालान काटने और तीन महीने लाइसेंस जब्त करने का प्रावधान है।

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com