दिल्ली में हो रहे बारिश के उपरांत लगातार वायु की गुणवत्ता में सुधार जारी है और पहली बार इस साल दिल्ली में वायु की गुणवत्ता हरे जोन में दर्ज की गई है. हालांकि बारिश के वजह से लगातार ठिठुरन भरी ठंड लोगों को परेशान करते जा रही है और जो लोग बेघर हैं उन्हें यह और भी कड़ी जिंदगी की चुनौती दे रही है.

दिल्ली में मौसम विभाग ने आज फिर से एक जानकारी जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में अगले 2 घंटों में फिर से बारिश होगी. हमारी पोर्टल के साथ जानिए उन सारे इलाकों के बारे में जहां पर दिल्ली के मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में बारिश होने का अनुमान बताया है.

 

 

 

अगले 2 घंटों के दौरान 

  1. उत्तरी दिल्ली (नरेला, अलीपुर),
  2. पश्चिम-दिल्ली,
  3. उत्तर-पश्चिम दिल्ली,
  4. यमुनानगर,
  5. करनाल,
  6. कुरुक्षेत्र,
  7. पानीपत,
  8. गोहाना,
  9. गन्नौर,
  10. सोनीपत,
  11. रोहतक

दिल्ली एनसीआर के इलाकों में मौसम विभाग के अनुसार हल्की तीव्रता के साथ-साथ मध्यम बारिश और बूंदाबांदी दर्ज की जाएगी अतः जो भी लोग इन इलाकों में है वह सावधानी बरतें.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment