Delhi Road bus lane discipline to be followed: दिल्ली सरकार ने सड़क सुरक्षा के तहत नई व्यवस्था लागू की है। सड़क पर बस लेन में आने पर वाहनों के चालान तो काटे ही जा रहे हैं, अब चालकों का लाइसेंस भी रद किया जाएगा।

 

दुबारा लाइसेन्स के लिए करना होगा कोर्स

परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक ऐसे वाहन चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस को दोबारा बहाल करवाने के लिए एक महीने का रिफ्रेशर कोर्स भी करना होगा। परिवहन विभाग ने इस साल अप्रैल में सड़क सुधारने, लेन ड्राइविंग और सड़कों पर भीड़ कम करने के लिए विशेष अनुशासन बस लेन अनुशासन अभियान शुरू किया है।

 

बस लेना का नया नियम

नए अभियान के तहत यह तय किया गया था कि बसों समेत सभी तरह के भारी वाहन सड़क के सबसे बाईं ओर चलेंगे। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों का पांच हजार रुपये का चालान काटा जाएगा। इस नियम का सख्ती से पालन करवाने के लिए परिवहन विभाग ने डीटीओ (मुख्यालय) को लाइसेंसिंग प्राधिकारी नियुक्त किया है। अब बस लेन के नियमों का लगातार तीन बार उल्लंघन करने पर संबंधित वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस रद किया जाएगा।

 

लोगों खिच कर फ़ोटो भेज सकते हैं

अगर सड़क पर यात्रा करते हुए अगर आपको भी बस लेन में बसो के ना चलने वाले दृश्य दिखते हैं तो आप तुरंत फ़ोटो खिच कर लोकेशन के साथ @dtptraffic और @dbreakings पर भेज सकते हैं.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment