दिल्ली में रोज-रोज की यात्रा करने वाले रोहतक रोड पर यात्रियों को नया तोहफा मिलने वाला है. दिल्ली सरकार ने रोहतक रोड के 3.6 किलोमीटर वाले इलाके को जाम से मुक्त करने के लिए कार्य कार्य पूरा कर लिया है.

 

फ्लाईओवर और अंडरपास से होगा अब सफर.

अब मादीपुर मेट्रो स्टेशन से उद्योग नगर मेट्रो स्टेशन के बीच रोहतक रोड पर दो फ्लाईओवर और दो अंडरपास का निर्माण होने जा रहा है. इसके साथ ही साथ पीरागढ़ी चौक को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए चौक के दोनों तरफ रोहतक रोड पर फुट ओवरब्रिज और स्काईवॉक बनाए जाने वाले हैं.

 

इन इलाकों को होगा लाभ.

नए बदलाव और निर्माण के साथ ही मंगोलपुरी उद्योग नगर ज्वाला हेरी ज्वालापुरी पश्चिम विहार सूर्य एनक्लेव और आसपास के कॉलोनिया लाभान्वित होंगी.

 

शानदार होगा नक्शा.

  • रोहतक रोड उद्योग नगर मेट्रो स्टेशन से पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन के बीच में ज्वालापुरी रेड लाइट पर दो फ्लाईओवर तैयार किए जा रहे हैं और दोनों फ्लाईओवर की लंबाई 606 मीटर की होगी वही चौड़ाई 10 मीटर की होगी. 
  • इसके साथ ही 2 अंडरपास भी यहीं पर बनेंगे जो पीरागढ़ी चौक के पास रोहतक रोड पर लोगों को जाम से मुक्ति दिलाएंगे. 
  • इसी जगह पर दो यू टर्न अंडरपास बनाए जाएंगे दोनों अंडरपास की लंबाई 120 मीटर की होगी और युटुब अंडरपास दो लाइन के होंगे.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment