45+ आयुवर्ग को दी जाएगी वॉक-इन वैक्सीनेशन

राजधानी दिल्ली में वैक्सीन की कमी के चलते कई वैक्सीनेशन सेंटर बंद हो चुके हैं. केजरीवाल सरकार लगातार वैक्सीन की मांग कर रही है वही दूसरी तरफ केजरीवाल सरकार बड़ा फैसला करते हुए दिल्ली में 45+ आयुवर्ग वाले लोगों को दी जाएगी वॉक-इन वैक्सीनेशन की सुविधा, बिना रजिस्ट्रेशन करवाए वैक्सीन लगवाने जा सकेंगे लोग, अस्पतालों के बजाय अब स्कूलों में ही किया जाएगा 45+ आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन, इसके लिए नए सेंटर खोले जाएंगे।

रोजाना करेंगे 3 लाख वैक्सीनेशन

दिल्ली सरकार की तरफ से बताया गया है कि अब अस्पतालों से शिफ्ट कर स्कूलों में 45+ आयुवर्ग के लिए वैक्सीनेशन सेंटर खोले जाएंगे. सरकार ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों का वैक्सीनेशन मॉडल सुपरहिट साबित हुआ है. जिसके बाद अब 45+ आयुवर्ग के लोगों को भी सरकारी स्कूलों में टीका लगेगा.

मनीष सिसोदिया ने बताया

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि, अगर वैक्सीन पर्याप्त आपूर्ति होती है तो रोज 18-45 और 45+ आयुवर्ग के लोगों को 1.5 -1.5 लाख वैक्सीन लगाएंगे. उन्होंने बताया कि नए वैक्सीनेशन सेंटर खोलकर दिल्ली के हर हिस्से में वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जाएगी.

Leave a comment