डीटीसी के कंडक्टरों को जल्द नई इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (ईटीएम) मिल जाएगी। डीटीसी ने 4,131 ईटीएम के लिए निविदा जारी की है। निविदा में ईटीएम में टच स्क्रीन, कैमरा, क्यू आर कोड स्कैन और मोबाइल एप टिकट का सत्यापन करने की सुविधा की शर्त रखी गई है।

Metro Cards दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड से अब दिल्ली की किसी भी बस में टिकट ले सकेंगे, पहले Dtc Bus में सुविधा

इस ईटीएम की मदद से यात्री डेबिड कार्ड, मेट्रो स्मार्ट कार्ड, नकद के अलावा दूसरे जरिये से भी टिकट का भुगतान कर सकेंगे। वर्तमान में डीटीसी की बसों में यात्री को टिकट जारी करने के लिए ईटीएम मशीन का भी प्रयोग होता है, लेकिन तकनीकी कारणों से उसमें स्मार्ट कार्ड से टिकट जारी करने के दौरान मशीन के हैंग होने से लेकर बैट्री बेकअप की समस्या बनी रहती है।

Factory Bus Software Management With Fully Program With Real Time Data  Transmission To Server For Etm Electronic Ticket Machine - Buy Bus Ticket  Machine,Bus Ticket Software Management,Electronic Ticket Machine Product On  Alibaba.com

अब कंडक्टर टच स्क्रीन वाली ईटीएम से मैन्यूअल के साथ ई-टिकट भी जारी कर सकेगा। इन ईटीएम में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड और स्मार्ट कार्ड का प्रयोग भी हो सकेगा।

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com