ई-रिक्शा के किराया के नाम पर 15 करोड़ ठगे गये.

ई-रिक्शा किराये पर चलाकर रोजाना तीन सौ रुपये देने का झांसा देकर 1100 लोगों के साथ 15 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपितों को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। आरोपित अशोक नगर निवासी हषरुल कौशिक व तिलक नगर निवासी गुरमीत साहनी हैं। इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने वर्ष 2019 में रिपोर्ट दर्ज की थी।

 

SOS VEHICLE SERVICE PVT LTD का कारनामा.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसओएस व्हीकल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक गुरमीत साहनी, जसनीत सिंह व प्रमोटर हषरुल कौशिक के खिलाफ 50 लोगों ने शिकायतें दी थीं। जिसमें बताया गया कि आरोपितों ने एक ई-रिक्शा के लिए करीब 1.31 लाख रुपए निवेश करने पर रोजाना तीन सौ रुपये देने का वादा किया था।

 

15 करोड़ का ठगी.

पीड़ितों को विश्वास में लेने के लिए आरोपित ई-रिक्शा बनाने वाली फैक्ट्री में भी लेकर गए। करीब 1100 पीड़ितों ने 15 करोड़ रुपये निवेश कर दिए। टेक्निकल सर्विलांस की मदद से दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment