स्पाइसजेट फिर से चर्चाओं में आ गया है. दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट किए सर्विस के द्वारा विमान उतरने के 45 मिनट बाद तक बस मुहैया नहीं कराया गया जिसके वजह से हवाई पट्टी पर ही लोगों ने चलना शुरू कर दिया. इस पूरे मामले को डीजीसीए ने गंभीरता से लिया है और जांच शुरू कर दी है.

Screenshot 2022 08 07 At 5.42.37 Pm दिल्ली Airport पर Spicejet ने फिर किया कारनामा, देर रात बिगड़ा माहौल तो Dgca ने शुरू किया जाँच

हैदराबाद दिल्ली उड़ान भर रहे स्पाइसजेट की विमान शनिवार को रात में पुत्री और उतरने के बाद हवाई पट्टी से टर्मिनल भवन लाने तक के लिए जो बस की व्यवस्था है वह स्पाइसजेट 45 मिनट तक लोगों को उपलब्ध नहीं करा सके जिसके वजह से वहां पर खड़े लोग व्याकुल हो गए और 45 मिनट तक इंतजार करने के बाद वह लोग वहां से पैदल ही टर्मिनल भवन के तरफ पट्टी का इस्तेमाल करते हुए जाने लगे.

आपको बताते चलें कि सुरक्षा कारणों से हवाई अड्डे के पट्टी पर इस तरीके से चलना अलाउड नहीं है और इस पूरे मामले की जांच दिल्ली के एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ डीजीसीए ने स्पाइसजेट के ऊपर शुरू कर दिया है. इससे पहले स्पाइसजेट लगातार सेवाओं में कमी के वजह से चर्चा में आई थी.

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com