देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं और इसी के बीच में वहां पर सख्त कार्यवाही करने के आदेश दे दिए गए हैं इसके साथ ही जगह-जगह रात्रि में चालान काटना शुरू कर दिया गया है अगर आप भी निकल रहे हैं दिल्ली में तो कुछ निम्नलिखित बातों का ध्यान जरूर दें वरना आप निकलेंगे और चालान कटवा कर वापस घर आ जाएंगे.

 

बिना MASK के निकलना तो भूल जाइए.

दिल्ली में अगर आप कहीं भी निकल रहे हैं और बिना MASK पकड़े गए तो आपका चालान काटना तय है. इतना ही नहीं अगर आप अकेले अपने प्राइवेट गाड़ी में भी सफर कर रहे हैं तो आपको मास्क पहनना आवश्यक है क्योंकि अगर आप ने नहीं पहना तब भी चालान काटने के लिए कोर्ट ने आदेश दे दिया है.

 

सोशल डिस्टेंसिंग नहीं कॉल किया तब भी दिक्कत होगी.

कहीं किसी दुकान पर हैं और सामान लेने के चक्कर में अगर आप सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए हैं तो याद रखेंगे खुलना आपको हजारों रुपए तक के जुर्माने के तौर पर हमेशा याद हो जाएगा.

 

रात्रि में निकलना एकदम सख्त मना है.

दिल्ली में नाइट कर्फ्यू की घोषणा हो चुकी है और अगर आप इसका उल्लंघन करते हुए पकड़े गए चाहे आप कुछ भी बहाना दे दें लेकिन याद रखें बहाना अभी काम नहीं आएगा काम आएगा तो आपका पैसा जो चालान के रूप में सरकार के पास जमा हो जाएगा और तो सही और अति आवश्यक जरूरत होने पर ही निकले इस पर कोई भी पाबंदी नहीं है.

और अंत में.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पहले से ही लगातार कह रहे हैं कि हालात बिगड़ रहे हैं लेकिन फिर भी लोग नहीं लगाने के पक्ष में हुआ है अगर फिर भी लोग नहीं सुधरे तो  लॉकडाउन लगाना मजबूरी होगी.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment