दिल्ली के सफदरगंज से गाजियाबाद तक नई मेमू ट्रेन का सफल ट्रायल किया गया। इस ट्रेन को इंटिग्रेल कोच फैक्टरी, चेन्नई में तैयार किया गया है। इस ट्रेन की खासियत इसकी रफ्तार है जो 130 किमी/घंटे के रफ्तार से दौड़ती हुई नजर आएगी। वहीं इस ट्रेन को चोरी रोकने के लिहाज से भी डिजाइन किया गया है। ट्रेन की खिड़कियों को जाली से ढका गया है। वहीं चालक और गार्ड के आपस में बात करने की भी सुविधा है।

ट्रेन में जीपीएस सिस्टम भी है जो यात्रियों की सूचना, आने वाले स्टेशनों की जानकारी और मौजूदा वक्त के बारे में बताता है। ट्रेन को यात्रियों की सुविधा के हिसाब से आरामदायक बनाया गया है। सीटों को स्टेनलैस स्टील पर फॉम के मोटे गद्दों से बनाया गया है। वहीं टाॅयलेट को भी वेस्टर्न किया गया है।

यह ट्रेन 2618 यात्रियों को एक बार में ले जा सकती है। जिसमें हर कोच के साइज को बड़ा रखा गया है। ट्रेन चालक को एसी की सुविधा भी दी गई है। भारतीय रेलवे इस   ट्रेन के सफल ट्रायल के बाद जल्द यात्रियों को इसका तोहफा दे सकता है।

Leave a comment