दिल्ली में अब राहत के दौर ख़त्म होने वाला है क्योंकि अप्रैल के माह में भीषण गर्मी के आसार दिख रहे हैं। हालांकि शुक्रवार को मौसम थोड़ा नरम रहा और चटक धूप निकली हुई थी पर इसका असर लंबे समय तक नहीं रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली का तापमान कुछ दिनों में 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने वाला है।

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश के आसार थे जिसकी वजह से दिल्ली में अभी मौसम ठंडा बना हुआ था। वहीं हवा में भी नमी का स्तर 35 से 79 फीसदी दर्ज किया गया।

पर आने वाले कुछ दिनों में मौसम साफ बना रहेगा वहीं धूप भी बहुत चटक रहेगी, जिसके कारण गर्मी के बढ़ने की पूरी संभावना दिख रही है। दिल्ली के साथ साथ एनसीआर और नोएडा में भी भीषण गर्मी के आसार दिख रहे हैं।

Leave a comment