अगर आपका गाड़ी पेट्रोल हैं और 15 साल पुराना हो चुका हैं, या आपका गाड़ी डीज़ल हैं और 10 साल पुराना हो चुका हैं, तो आपको सतर्क रहने की ज़रूरत हैं. अगर आपकी गाड़ी सड़क पर जा रही हैं तो उसे ज़ब्त करने के आदेश दिल्ली में जारी किए जा चुके हैं.

अगर आपका गाड़ी सड़क पर नही हैं और अपने गली मोहल्ले में रखे हैं तो भी सावधान रहे, स्पेशल टीम का गठन किया गया हैं जो ऐसे गाड़ी खोजेंगे और सीधा SCRAP के लिए भेज देंगे. टीम गाड़ियों के रेजिस्ट्रेशन और उसके पते के अनुसार भी कार्यवाई करेंगे.

दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते रूख को देखते ही इस फ़ैसले को लागू किया जा रहा हैं. हालाँकि लोगों को कहना हैं की जब गाड़ियाँ हमारी ठीक से मेंटेंड हैं और प्रदूषण भी नही दे रही हैं तो गाड़ियों को क्यूँ सरकार जबरन स्क्रैप कर रही हैं. यह सवाल अधिकांश दिल्ली रेज़िडेंट के मन में हैं और नाखुश हैं.

आपको इस नए नीति पर कैसा लग रहा हैं ज़रूर बताएँ.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment