दिल्ली होगा सिग्नल फ़्री.

मथुरा रोड पर लगने वाला जाम दो माह के बाद बीते दिनों की बात हो जाएगी। लोक निर्माण विभाग इस मार्ग पर आइटीओ डब्ल्यू प्वाइंट से लेकर दिल्ली पब्लिक स्कूल तक करीब तीन किलोमीटर भाग को सिग्नल फ्री करने की योजना पर काम कर रहा है। यह योजना दो माह में पूरी हो जाएगी। इसके तहत बनने वाले चार में से दो अंडरपास तैयार हो गए हैं। एक का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जबकि एक का काम दो माह में पूरा होगा और सुरंग सड़क से पहले अंडरपास तैयार हो जाएंगे। इस मार्ग पर छह लालबत्तियां हैं। इन लालबत्तियों पर व्यस्त समय में 25 से 30 मिनट तक का समय खराब होता है। इस दूरी को आठ से दस मिनट में पूरा किया जा सकता है।

 

यह है योजना :

इस मार्ग की छह लालबत्तियों को समाप्त करने के लिए मथुरा रोड पर चार अंडरपास बनाए जा रहे हैं। इसके तहत सुंदर नगर और काका नगर के बीच दो अंडरपास बनकर तैयार हो गए हैं। इन दोनों के पास सड़क के भाग को ऊंचा किया जाना है, जिससे सड़क का पानी अंडरपास के अंदर नहीं जाए। बारिश के कारण यह कार्य रुक गया है। बारिश रुकने पर चार से पांच दिन में यह काम पूरा कर लिया जाएगा।

 

इसी तरह तीसरा अंडरपास मटकापीर के पास बन रहा है। इसका कुछ काम बचा है। इसे एक माह में पूरा कर लिया जाएगा। चौथा अंडरपास सुप्रीम कोर्ट के पास बन रहा है। इसे बनाने का काम दो माह में पूरा कर लिया जाएगा।

 

इन्हें मिलेगा लाभ :

काका नगर का पहला अंडरपास लाजपत नगर की ओर से आकर निजामुद्दीन की ओर जाने के लिए है। दूसरा अंडरपास भैरों मार्ग और चिड़ियाघर की ओर से आकर काका नगर व हाई कोर्ट की ओर जाने वालों के लिए है। तीसरा मटकापीर वाला अंडरपास शेरशाह रोड से भैरों मार्ग व सुंदर नगर की ओर जाने के लिए है। चौथा अंडरपास सुप्रीम कोर्ट लालबत्ती के पास बन रहा है। इससे पुराना किला रोड और भगवानदास रोड की ओर से आने वाला यातायात भैरों मार्ग व चिड़ियाघर की तरफ जा सकेगा।

 

 

पार्किंग वाला अंडरपास भी बनकर तैयार

भैरों मार्ग पर पार्किंग वाला अंडरपास सबसे पहले बनकर तैयार हो चुका है। इसका उपयोग भैरों मार्ग पर आने वाले वाहनों को पार्किंग एरिया तक ले जाने के लिए किया गया है। इसके अलावा भैरों मार्ग रिंग रोड अंडरपास में अभी समय लगेगा। इससे मथुरा रोड से रिंग रोड पर आना सिग्नल फ्री होगा।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment