कोहरे का प्रकोप अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन कई ट्रेनें पटरी से हट गई हैं। एक दिसंबर से फरवरी तक 31 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है। वहीं, कानपुर शताब्दी, गोरखपुर हमसफर, भागलपुर शताब्दी सहित कई ट्रेनों के फेरे कम कर दिए गए हैं। इससे सर्दी शुरू होते ही यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। पूर्व दिशा की अधिकांश ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है।

कोहरे की परेशानी शुरू होने से पहले ट्रेनें निरस्त करने पर रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पहले से योजना बनाकर सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए यह कदम उठाया गया है। इससे यात्री अपनी सुविधा के अनुसार दूसरी ट्रेनों या किसी और विकल्प पर ध्यान दे सकें। कई बार होता है कि मौसम खराब होने पर अचानक ट्रेनें निरस्त करनी पड़ती है जिससे यात्रियों की परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है। उनका कहना है कि रेल प्रशासन स्थिति पर नजर रख रहा है। मौसम के हिसाब से निरस्त ट्रेनों के चलाने या फिर इनकी अवधि बढ़ाने के बारे में फैसला लिया जाता है। साथ ही किसी रूट पर भीड़ बढ़ने से विशेष ट्रेनें चलाई जाती हैं।

Delhi Train दिल्ली से लखनऊ, पटना, भागलपुर, गोरखपुर समेत Up, बिहार के लिए 31 ट्रेन हुआ रद्द, नही मिलेगा टिकट

दिसंबर से फरवरी तक निरस्त की गईं प्रमुख दिल्ली से चलने वाली प्रमुख ट्रेनें

लिच्छवी एक्सप्रेस, हटिया सुपरफास्ट, नई दिल्ली-रोहतक इंटरसिटी, नई दिल्ली-आगरा कैंट इंटरसिटी, नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल- सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस, आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस, आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस, पुरानी दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस, आनंद विहार-हटिया सुपरफास्ट, आनंद विहार टर्मिनल-संतरागाछी एक्सप्रेस।

दिल्ली से चलने वाली कई ट्रेनों के फेरे कम किए गए हैं

ट्रेन                   किस दिन नहीं चलेगी

कैफियत एक्सप्रेस- बुधवार व शनिवार

भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस- बुधवार

श्रमजीवी एक्सप्रेस- मंगलवार

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस- बुधवार

महाबोधि एक्सप्रेस-मंगलवार

वैशाली एक्सप्रेस-बुधवार

सप्त क्रांति एक्सप्रेस- बृहस्पतिवार

स्वतंत्रता सैनानी एक्सप्रेस-शुक्रवार

दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस-शुक्रवार

विक्रमशिला एक्सप्रेस-बुधवार व शुक्रवार

सत्याग्रह एक्सप्रेस-शुक्रवार

आनंद विहार टर्मिनल-मऊ एक्सप्रेस-शुक्रवार

काशी विश्ववनाथ-बुधवार, शुक्रावार व रविवार

आनंद विहार टर्मिनल-कामख्या एक्सप्रेस- शुक्रवार, रविवार व मंगलवार

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com