दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोरोना होते ही दिल्ली सरकार हरकत में आ गई है। दिल्ली सरकार ने तत्काल प्रभाव से कैपिटल सिटी में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है।

 

वीकेंड का मतलब शुक्रवार को ऑफिस ऑवर्स खत्म होते ही सख्ती बढ़ा दी जाएगी और सोमवार ऑफिस के समय ही पाबंदियों के साथ ही लोग घरों से निकल सकेंगे। वीकेंड कर्फ्यू का फैसला दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) की बैठक में लिया गया।

 

डीडीएमए की बैठक में ये फैसला भी लिया गया है कि सरकारी दफ्तरों में जरूरी सेवाओं से जुड़े दफ्तरों को छोड़कर सभी लोग वर्क फ्रॉम होम करे। इसके अलावा, निजी संस्थानों में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम करने के लिए भी कहा गया है। इसके अलावा दिल्ली वालों की दिक्कतों को देखते हुए फुल कैपिसिटी के साथ बसों और मेट्रो को चलाने की इजाजत दे दी गई है। बैठक के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि मेट्रो स्टेशन और बस स्टेशन पर बहुत भीड़ लग रही थी। ऐसे में फैसला लिया गया है कि बसों और मेट्रो को पूरी कैपिसिटी से चलाया जाएगा, लेकिन मास्क लगाना जरूरी होगा।

 

सूत्रों के मुताबिक तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के बाद वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह के 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया गया था। वहीं दिल्ली में येलो अलर्ट भी जारी है जिसके चलते कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। वीकेंड कर्फ्यू के दौरान सभी जरूरी सेवाएं जैसे मेडिकल स्टोर, अस्पताल और खाने-पीने जैसी जरूरत की चीजें मुहैया कराने वाली दुकानें खुली रहेंगी। इसके अलावा, गैर-जरूरी दुकानें बंद रहेंगी। आपको बता दें कि आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और लिखा कि संक्रमण के हल्के लक्षण हैं।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment