दिल्ली मेट्रो ने अधिकारिक जानकारी देते हुए अपने ट्विटर हैंडल से मेट्रो सेवाओं को शुरू करने के लिए बयान जारी कर दिए हैं.

Delhi Metro 1562760144 दिल्ली मेट्रो में 30Ml से ज़्यादा के हैंड-सेनीटाइजर ले जाने पर नहीं मिलेगा Entry, Dmrc ने दिया जानकारी

TRAVEL LIGHT: Public is advised to travel with minimum luggage & avoid carrying metallic items for a faster frisking at entry points. Keep only pocket-size hand sanitizers, if any, during the travel. Hand sanitizers will not be permitted beyond 30 ml quantity.

 

 दिल्ली मेट्रो ने साफ कहा है कि यात्रियों से अनुरोध है कि वह 30ml से ज्यादा पॉकेट साइज हैंड सेनीटाइजर लेकर ना आए अन्यथा उनके प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी.

 भीड़ को मैनेज करने के लिए दिल्ली मेट्रो ने वॉलिंटियर की टीम भी तैनात की है जिसके जरिए आगमन और प्रस्थान गेटों पर यात्रियों को बेहतर तरीके से कतार बंद कर प्रवेश मुहैया कराया जाएगा.

 

 

 

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com