• दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी सोमवार सुबह से एक्वा लाइन में मेट्रो का परिचालन शुरु हो गया है।

लंबे समय से बंद पड़ी मेट्रो एक बार फिर पटरी पर लौट आई है। साथी ही दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी सोमवार सुबह से एक्वा लाइन में मेट्रो का परिचालन शुरु हो गया है। अगर सुरक्षा की बात करें तो सुबह से ही मेट्रो स्टेशन पर तैनात सभी स्टाफ काफी ज्यादा चौकंन्ना हैं। ऐसे में नियमों का पालन में ढ़िलाई करने पर सख्त कार्यवाई भी हो सकती है।

न करें ये दो गलतियां

  • मेट्रो में सफर करने के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है। इसकी निगरानी सीसीटीवी कैमरा से भी की जाएगी। इस दौरान मेट्रो स्टेशन या मेट्रो ट्रेन के अंदर मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
  • मेट्रो स्टेशन परिसर में कहीं भी थूकने पर पहली बार में 100 रुपये और दूसरी बार में 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

 

 

बता दें कि, एक्वा लाइन के 6 स्टेशन यानी सेक्टर-50, 51, 76, नॉलेज पार्क-2, परी चौक और डीपो स्टेशन पर आने और जाने दोनो तरफ से 1-1 गेट ही खुले रहेंगे। बाकी के 15 स्टेशनों पर एक ओर का ही गेट खुला रहेगा।

किए गए हैं यह उपाय

  • कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए कई उपाय किए गए हैं। लिफ्ट, एएफसी गेट, हैंडल, एस्कीलेटर, पीओएस मशीन समेत हर उस चीज को सेनिटाइज कर के संक्रमण मुक्त बनाया जाएगा जाहां पर लोगों के हाथ लगने की संभावना है। साथ ही पुरे स्टेशन की रात में सफाई की जाएगी।
  • स्टेशन में ज्यादा भीड़ होने से सवारियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
  • पूरी व्यवस्था पर निगरानी बनाए रखने के लिए पीएसी के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी रहेंगे।
  • कुछ दिनों बाद से स्टेशन से भी ई-रिक्शा चलाने की अनुमति मिल जाएगी। रिक्शे में केवल 2 लोगों को ही बैठने की इजाजत होगी।
  • हर लाईन के सभी 21 स्टेसन पर लिफट बंद रेगी। बुजुर्ग, दिव्यांग आदी के लिए विशेष आग्रह पर ही लिफ्ट चल सकेगी।

 

 

Leave a comment