दिल्ली के पूर्वी जिले में लोग बीते तीन दिन से पानी की किल्लत से परेशान हैं। मगर रविवार को तो हद ही हो गई। जब तीन दिन बीत जाने के बाद भी लोगों के घरों में एक बूंद भी पानी नहीं आया। आलम ये है कि मजबूरन लोगों को बाजार से खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है।

असल में दिल्ली जल बोर्ड ने गुरुवार को पूर्वी जिले के मंडावली में पेयजल की नई पाइप लाइन बदलने के कारण 24 घंटे तक जल आपूर्ति बाधित होने की बात कही थी। मगर तीन दिन बीत जाने के बाद भी पानी की एक बूँद नहीं आई है।

स्थानिय निवासियों के अनुसार बीते दिन से जल आपूर्ति ठप है। वहीं जो टैंकर आता है उससे पर्याप्त पानी सबको नहीं मिल पाता है। कई बार तो लोगों को खाली बर्तनों के साथ घर लौटना पड़ता है। लोग पानी खरीदने को मजबूर हैं। वहीं पानी की किल्लत के चलते बाजार में पानी के दाम भी बढ़ गए हैं। बाजार में पानी की एक बोतल जिसके दाम 30 रुपये थे बढ़कर 90 रुपये हो गए हैं।

जल बोर्ड के अधिकारियों की माने तो पाइप लाइन की मरम्मत के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पाइप लाइन में कई जगह लीकेज थी जिसे आज शाम तक बदल कर पानी की सुचारु किया जाएगा।

 

Leave a comment