कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पुलिस से डीटीसी बसों को लौटाने को कहा है। दिल्ली परिवहन विभाग ने डीटीसी को निर्देश देकर दिल्ली पुलिस को प्रदान की गई 576 बसों को वापस करने को कहा है।

दरअसल, डीटीसी की ये बसें सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किसान प्रदर्शन के दौरान आवाजाही के लिए इस्तेमाल की जा रही हैं। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि शहर के विभिन्न हिस्सों में तैनाती के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बल के कर्मचारियों की आवाजाही के लिए लो-फ्लोर डीटीसी बसों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है।

Dtc Bus केजरीवाल का फ़ैसला: Dtc की बस तुरंत वापस करे दिल्ली पुलिस, बैरिकेड के जैसे इस्तेमाल नही होगा बस

अधिकारियों ने कहा कि संबंधित विभागों को बसों को जल्द छोड़ने के लिए कहा गया है। अधिकारी ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा ली गई डीटीसी से ली गई रिपोर्टों से पता चला है कि दिल्ली के डिपो में 20 प्रतिशत से अधिक बसें विशेष किराये पर चल रही हैं। इतना ही नहीं, 26 जनवरी को हुई हिंसा के दौरान कई बसें क्षतिग्रस्त हो गईं थीं। बता दें कि वर्तमान में 3,700 से अधिक डीटीसी बसें हैं।

अधिकारी के मुताबिक विशेष किराए पर संचालित किए जा रहे डीटीसी की बसों को तत्काल प्रभाव से वापस लेने का फैसला किया गया है। अधिकारियों द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि अब विशेष किराया के तहत डीटीसी की बसों को लेने के लिए दिल्ली पुलिस या किसी सुरक्षा एजेंसी को सरकार की मंजूरी लेनी होगी।

Dtc Bus
Dtc Bus

बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा लिए जा रहे इस फैसले के पीछे कई कारण है। जिसमें दिल्ली पुलिस को लगातार मिल रही शिकायते हैं साथ ही 26 जनवरी यानी जिस दिन हिंसा की गई थी उसमें कई बशें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। साथ ही डीटीसी की बसों को पुलिस द्वारा एक बैरिकेडिंग की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। इस कारण भी दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली पुलिस से डीटीसी की बसों तत्काल प्रभाव से वापस मांगा गया है।

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com