Dwarka Expressway 16 lane urban class India expressway. एफिल टावर से 30 गुना स्टील के उपयोग से दिल्ली एनसीआर में 16 लाइन का पहला भारतीय अर्बन वर्ल्ड क्लास एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है.

द्वारका एक्सप्रेसवे जो हरियाणा में उत्तरी पेरिफेरल के रूप में जाना जाता है इसे भारत में पहला सारी एक्सप्रेसवे के रूप में 16 लेन का एक्सेस कंट्रोल राजमार्ग बनाया जा रहा है, सर्विस रोड के लिए इसमें 3 दिन रिजर्व किए गए हैं. बाकी सारे एक्सप्रेस वे पर सफर करने के लिए रिजर्व हैं.

विश्व स्तर पर होगी इसके रैंकिंग.

इस एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस वे का निर्माण पूरे विश्व भर के अलग-अलग इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को देखने के बाद रुप दिया जा रहा है और यह अपने आप में एक विश्व रैंकिंग हासिल करने वाला एक्सप्रेसवे होगा.

 

द्वारका एक्सप्रेस वे का रूट और लंबाई.

  • यह एक्सप्रेसवे कुल 29 किलोमीटर लंबा है जिसमें 19 किलोमीटर का सफर हरियाणा में होगा और वही 10 किलोमीटर का सफर दिल्ली में होगा.
  • यह एक्सप्रेसवेज दिल्ली के शिव मूर्ति से शुरू होगा और द्वारिका के सेक्टर 21 होते हुए खेरकी टोल प्लाजा तक जाएगा.

इंटरचेंज भी होगा सबसे बड़ा.

द्वारका एक्सप्रेसवे सर 3 किलोमीटर लंबा और 8 लेन चौड़ा सड़क सुरंग से गुजरेगा और जहां जहां पर रोड जंक्शन आएंगे वहां एलिवेटेड फ्लाईओवर और फ्लाईओवर के ऊपर फ्लाईओवर भी दिए जाएंगे. साथ ही साथ वहां पर अंडरपास इत्यादि भी यातायात को सुगम बनाने के लिए दिए जाएंगे.

 

जाने कब होने जा रहा है चालू.

द्वारिका एक्सप्रेसवे दिल्ली गुड़गांव एक्सप्रेसवे के साथ-साथ दिल्ली जयपुर अहमदाबाद मुंबई जाने वाले स्वर्णिम चतुर्भुज रोड का हिस्सा है और यह महज अगले साल 2023 में चालू हो जाएगा.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment