इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदना खूब पसंद कर रहे हैं

आजकल लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदना खूब पसंद कर रहे हैं। सरकार समेत कंपनियां इनकी बेहतरी के लिए काम कर रही है। कंपनियां लोगों को एक से एक क्वालिटी वाले वाहन देने की कोशिश कर रही है। इधर सरकार यह कोशिश कर रही है कि आम जनता इलेक्ट्रिक वाहनों को आसानी से खरीद पाए। इसी बीच इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की खबर चिंता का विषय बन चुकी है।

इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की प्लानिंग कर चुके हैं लेकिन आग लगने के कारणों से हैं परेशान?

बताते चलें कि पहले लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर काफी उत्साहित थे और अभी भी हैं लेकिन जबसे इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की खबरें सामने आ रही है तब से लोगों को सुरक्षा को लेकर चिंता होने लगी है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक वाहन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन इस तरह की खबरों से डर रहे हैं तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। सरकार आपकी इस चिंता का हल लेकर हाजिर है।

सरकार की सुरक्षा के मद्देनजर यह है प्लानिंग

मिली जानकारी के अनुसार सरकार ऐसा कदम उठा रही है जिससे इलेक्ट्रिक वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। कहा गया है कि सरकार के द्वारा ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए सेफ्टी टेस्ट चेक लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में जो कंपनियां शामिल होंगे सिर्फ उन्हें ही सब्सिडी दी जाएगी। बैटरी पैक के 5 नए टेस्ट और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम के 11 तरह के टेस्ट होंगे। सेफ्टी टेस्ट के नियम 2023 के अप्रैल महीने से लागू होंगे।

Leave a comment