दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते आज दिल्ली सरकार ने आपात बैठक की। बैठक में सरकार द्वारा कोरोना के मामलों में नियंत्रण करने तथा वैक्सीनेशन के कार्यों में तेजी लाने पर विचार किया गया।

इस बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि देश में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनज़र दिल्ली में वैक्सिनेशन को अब युद्ध स्तर पर बढ़ाया जाएगा | वहीं सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगे यह भी सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने कहा, हर रोज 30-40 हजार कोरोना की वैक्सीन लग रही है। अब हम इसे बढ़ाकर सवा लाख तक ले जा रहे हैं। हम वैक्सीन केंद्रो की संख्या 500 से बढ़ाकर 1,000 करेंगे। सरकारी केंद्रों में वैक्सीन देने का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक है। अब इसे बढ़ाकर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक कर दिया जाएगा।

यह बैठक हाल ही में बढ़ रहे कोरोना आकड़ों के बाद की गई। बता दें कि दिल्ली में कोरोना मरीजों के आँकड़ों में फिर तेजी से वृद्धि हो रही है। बुधवार को यह आँकड़ा सबसे ज्यादा 536 रहा। वहीं दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमण दर 0.66 फीसदी रही है।

इसके अलावा दिल्ली सरकार ने कुंभ जाने वाले लोगों को भी एडवाइजरी जारी की है। जिसमें सरकार द्वारा कुंभ से वापास लौटने पर आरटी-पीसीआर टेस्ट को अनिवार्य किया गया है।

Leave a comment