पटाख़े बैन, फिर भी कर रहें थे बिक्री

बढ़ते प्रदूषण के मध्यनज़र दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था। पुलिस ने भी पटाखों की बिक्री कही भी किसी भी हालत में न हो इस बात को सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ा था। बावजूद इसके कुछ लोग पटाखें बेचते पुलिस की नज़र में आ गए। जिसके बाद उनकी गिरफ़्तारी भी की गयी।

 

नॉलेज पार्क इलाके से 39 कार्टन बरामद

बता दें कि शनिवार को गौतम बुद्ध नगर में पटाख़े बेचने के आरोप में पाँच लोगों की गिरफ़्तारी हुई। वहीँ नॉलेज पार्क इलाके से करीब चार लाख के कीमत की 39 कार्टन पटाखें ज़ब्त हुए। सूरजपुर थाना क्षेत्र से पकड़े गए आरोपी सतेन्द्र चंद के पास 55,000 रुपए के कीमत के दो कार्टन बरामद हुए हैं।

 

ये हैं आरोपी, हो चुकी है गिरफ़्तारी

आरोपियों की बात करें तो फेस-2 थाना इलाके से साजिद सैफी, नोएडा सेक्टर 22 से अखिलेश पाल और बुलंदशहर जिले के विजय सैनी और काशिफ को गिरफ़्तार किया गया है।

Leave a comment