दिल्ली में लोगों के लिए एक और खुशखबरी है. अक्सर काफी महंगे माने जाने वाले हृदय रोग से जुड़े इलाज अब दिल्ली में मुक्त होंगे और वह भी दिल्ली के सबसे टॉप डॉक्टर के द्वारा. इलाज और चेकअप के लिए ना ही कोई चीज लगेगा और ना ही पूरे इलाज के लिए कोई खर्च.

 

गुरुद्वारा बंगला साहिब में होगा व्यवस्था.

गुरुद्वारा बंगला साहिब में अब आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस कार्ड में यूनिट स्थापित किए जा रहे हैं जिससे लोगों का संपूर्ण इलाज किया जा सकेगा और इसका पूरा खर्चा गुरुद्वारा बांग्ला साहिब के तरफ से उठाया जाएगा. हरमीत सिंह कालका ने बताया कि गाड़ियों यूनिट के स्थापना के लिए आवश्यक उपकरणों को लाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

 

इन चीजों के लिए देना होगा पैसा.

गुरुद्वारा बांग्ला साहिब में दिल्ली के ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में होने वाले सारे जांच हृदय से संबंधित सबसे कम कीमत पर उपलब्ध कराए जाएंगे और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए यह एक वरदान साबित होगा.

स्तन कैंसर के लिए लगा मशीन.

गुरुद्वारा बांग्ला साहिब में स्त्रियों में होने वाले स्तन कैंसर के जांच के लिए अति आधुनिक मशीन 45 लाख रुपए में लाकर स्थापित किया जा चुका है.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment