दिल्ली एयरपोर्ट के बंद पड़े टर्मिनल-1 के जल्द खुलने की उम्मीद है। खबर के मुताबिक एयरपोर्ट के टी-3 पर यात्रियों के बढ़ते दवाब के कारण पिछले साल मार्च से बंद पड़े टी-1 को खोला जा सकते है। इसके खुलने के बाद टी-3 से करीब 200 फ्लाइटों को टी-1 पर शिफ्ट करने की बात बताई जा रही है।

कोरोना के कारण आने वाले दिक्कतों में भी टी-1 के खुलने से सहूलियत मिलेगी। फिलहाल टी-3 और टी-2 से ही फ्लाइटें टेक ऑफ और लैंड हो रही हैं। अभी दोनों टर्मिनल से ऑपरेट होने वाली फ्लाइट्स की संख्या 24 घंटे में करीब एक हजार तक पहुंच गई है। वहीं यात्रियों की संख्या एक लाख से पार हो गई है।

टी-3 पर कई बार यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने में अधिकारियों के सामने भारी दिक्कतें आ रही हैं। इसके बारे में यात्री भी टी-3 के अंदर की फोटो और विडियो बनाकर लगातार सोशल मीडिया पर वायरल करते रहते हैं, जिसमें यात्री आरोप लगाते हैं कि टी-3 के अंदर सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं हो रहा।

 

 

Leave a comment