शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार को लेकर लगातार प्रयारस दिल्ली सरकार फिर एक अनूठा प्रयोग लेकर आई है। दिल्ली में सरकार द्वारा पहला वर्चुअल स्कूल शुरू किया जा रहा है। इस स्कूल के शुरू होते ही यह भारत में यह अपनी तरह का एक अनोखा स्कूल होगा।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की शिक्षा प्रणाली में प्रौद्योगिकी को अपनाया जा रहा है । यह स्कूल अन्य नियमित सरकारी स्कूलों के जैसा ही होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों में बेहतर जीवनशैली के विकास से करने के लिए हैप्पीनेस पाठ्यक्रम विकसित किया गया है। यह पाठ्यक्रम बच्चे में मानसिक, तनाव पूर्ण और विपरीत परिस्थितियों से लड़ने में कारगर होगा।

हार्वर्ड सोशल इंटरप्राइज कॉन्फ्रेंस में मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक भावनात्मक लर्निंग पर बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्कूल के माध्यम से समुदायों को सीखने के हब के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसमें छात्र सामाजिकीकरण की भावना विकसित करेगा। वहीं देश के किसी भी हिस्से से कोई भी छात्र स्कूल इस स्कूल तक पहुँच प्राप्त कर सकता है।

Leave a comment