दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने पिछले दिनों डीटीसी के बेड़े में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ोतरी की है। वहीं अब सरकार ने ई रिक्शा चालकों को भी बड़ी राहत दी है। ई रिक्शा चालकों को अब लर्निंग लाइसैंस बनवाने के लिए अपॉइंटमेंट लेने की कोई जरुरत नहीं है।

रिक्शा चालक अब सीधे अथॉरिटी पहुंचकर फार्म और फीस जमा करके सीधे टेस्ट दे सकते हैं। टेस्ट देने के लिए ई रिक्शा चालक दोपहर 2 से 4 बजे के बीच किसी भी कार्यदिवस पर अथॉरिटी में संपर्क कर सकते हैं। सरकार ने अथॉरिटी के सेंटर रविवार को भी खुले रखे हैं।

दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को ई रिक्शा चालकों के किसी भी समस्या के तुरन्त निपटारे की बात कही है। उन्होंने कहा कि हमारा विभाग ई रिक्शा चालकों की मदद करने के लिए तत्पर है। वहीं लाइसेंस मिलने में शीघ्रता के चलते लोगों को अपना रोजगार जल्दी शुरू करने में मदद मिलेगी।

Leave a comment