भारतीय रेलवे ने राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड के परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे द्वारा परीक्षार्थियों को दिल्ली के आनंद विहार से पटना तक स्पेशल परीक्षा ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों की जानकारी रेलवे मंत्री ने ट्वीट करके दी।

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने स्पेशल परीक्षा ट्रेनों की जानकारी देते हुए ट्वीट करके कहा कि युवाओं के भविष्य के लिए रेलवे हर कदम उनके साथ है। बता दें कि एनटीपीसी की परीक्षाएं 1 अप्रैल से 8 अप्रैल 2021 तक आयोजित होनी है। जिसके लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है ।

रेलवे स्पेशल परीक्षा ट्रेनें आनंद विहार टर्मिनल से सासाराम, डेयरी और नारायण होते हुए गया तक चलेगी। रेलवे की स्पेशल परीक्षा ट्रेन 5 और 12 अप्रैल को भागलपुर से नई दिल्ली के लिए चलेगी। वहीं 6 और 13 अप्रैल को नई दिल्ली से भागलपुर की लिस्ट परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।

Leave a comment