दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर जल्द ही गाड़ियाँ फर्राटा भरते हुए नजर आएंगी। एक्सप्रेसवे पर लूप, अंडरपास और मुख्य सड़क पर डिवाइडर बनाने के काम तेजी से चल रहा है। नेशनल हाइवे ऑथरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार 27 मार्च या अगले महीने एक्सप्रेसवे यातायात के लिए खोला जा सकता है।

एनएचआई ने एक्सप्रेसवे पर यातायात के लिए खोले जाने को लेकर केंद्रीय सड़क एंव परिवहन मंत्रालय को प्रस्ताव भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार अगर मंत्रालय द्वारा मंजूरी दे दी गयी तो एक्सप्रेसवे 1 अप्रैल से पहले भी खोला जा सकता है। वहीं बाकी बचे कार्य होली कर दौरान पूर्ण कर लिए जाएंगे।

बता दें कि मौजूदा वक्त में एक्सप्रेसवे के दूसरे व चौथे चरण में निर्माण कार्य चल रहा है। दूसरे चरण में यूपी गेट से डासना के बीच एबीईएस अंडरपास और लालकुआँ लूप की एक साइड बंद है। बाकी सभी अंडरपास खोल दिए गए हैं। महरौली गांव में सर्विस रोड बनाने का कार्य अंतिम दौर में है।

Leave a comment