अब प्रदूषण से बेहाल हो चुके हैं लोग

दिल्ली वाले अब प्रदूषण से बेहाल हो चुके हैं। हर तरफ धुआं और लोगों को सांस लेने में परेशानी प्रदूषण के बढ़ते प्रभाव को प्रदर्शित कर रहे हैं। दिल्लीवासियों की नाक में दम कर चुके प्रदूषण से बचाव के लिए गुरुवार शाम वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में GRAP-4 को लागू करने का फैसला लिया। इसके लिए निर्देश भी दिए गए हैं।

कई इलाकों में AQI 400 – 500 के करीब पहुंच गया

बताते चलें कि कई इलाकों में जब AQI 400 – 500 के करीब पहुंच गया तब नागरिकों में हाहाकार मच गया। वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचते ही सरकार का फैसला लेना जरूरी हो गया। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए GRAP-4 को लागू करने के आदेश दे दिया गया है। गौतमबुद्धनगर में पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल 8 नवंबर तक बंद हो चुके हैं।

बीएस-4 तक की डीजल कारों और ट्रकों पर रोक

इसके अलावा कई और पाबंदियां भी लक की गई है। जिनमें बीएस-4 तक की डीजल कारों पर, ट्रकों की दिल्ली में एंट्री पर भी रोक लगा दी गई है। लोगों का घर में रहना ही सुरक्षित है इसलिए फिर से ऑड-ईवन और स्कूल बंद लागू होने की संभावना है। ट्रकों पर रोक है लेकिन आवश्यक सामग्री वाले ट्रकों पर पाबंदी नहीं है। डीजल से चलने वाले चार पहिया वाहन पर रोक है।

Leave a comment