नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को मॉल जैसे मेट्रो स्टेशन बनाने का अनुमति मिला है जिसके साथ एक ग्रेटर नोएडा वेस्ट रूट पर पहले चरण में प्रस्तावित सारे पांच मेट्रो स्टेशन को चार मंजिल तक बनाने का काम शुरू किया जा रहा है इस रूट पर मौजूदा स्टेशन 29 से 32 मीटर तक ऊंचे होंगे.

 

यह मेट्रो स्टेशन गुड़गांव के हुडा सिटी सेंटर जैसा होगा. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए मेट्रो का रूट एक्वा लाइन के sector-51 से शुरू होगा इस रूट पर बनने वाले सारे पांच स्टेशन के लिए करीब सोलह सौ करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं यह पूरा प्रोजेक्ट महज 24 महीने के भीतर तैयार कर संचालन में लाने की तैयारी है.

 

जानिए नए रूट के बारे में.

  • नया रूट 9.15 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 5 स्टेशन होंगे जो कि
  • सेक्टर 122
  • सेक्टर 123
  • सेक्टर 4 ग्रेटर नोएडा वेस्ट
  • सेक्टर 12
  • ईकोटेक सेक्टर दो ग्रेटर नोएडा वेस्ट होंगे.

जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो रूट पूर्ण रूप से एलिवेटेड होगी और इसके पहली मंजिल पर मेट्रो प्लेटफार्म होंगे साथ ही साथ इसके ऊपर दो और मंजिल होंगे जिस पर व्यापारिक गतिविधियां चलेंगे और इसका किराया मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड से लेना होगा.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment