दिल्ली और NCR में वाहन चालकों की चेकिंग बढ़ा दी गयी हैं. गुरुग्राम आने जाने वाले विशेष ध्यान दें क्यूँकि केवल गुरुग्राम जिला में यातायात नियमों की पालन न करने पर पुलिस द्वारा बरती जा रही सख्ती के परिणामस्वरूप मौजूदा वर्ष में जनवरी से अगस्त के बीच करीब 8 लाख लोगों के चालान किए गए हैं। पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने बताया कि गुड़गांव में जनवरी से अगस्त के दौरान पोस्टल व मैन्युअल प्रक्रिया के माध्यम से 8 लाख 39 हजार 454 वाहनों के चालान कर 8 करोड़ 81 लाख 26 हजार 160 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

 

इसमें सबसे अधिक चालान गलत दिशा में वाहन चलाने वाले लोगों के किए गए हैं।

  • मैन्युअल आधार से (ऑनलाइन) (ऑफलाइन) गलत दिशा के 29,548 चालान,
  • ट्रैक्टर ट्राली के 154,
  • बिना अनुमति के सायरन के 72,
  • नो एंट्री के 1267,
  • अधिक सीटिंग कैपेसिटी के 3651,
  • ब्लैक फिल्म 307,
  • प्रेशर हॉर्न के 137,
  • बिना हाई सिक्योरिटी प्लेट के 17076,
  • खतरनाक ड्राइविंग के 1195,
  • स्कूल बस के 93,
  • बिना नंबर प्लेट के 3679 चालान

 

 

सहित अन्य ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के 4, 29,111 चालान कर कुल 07 करोड़ 49 लाख 62 हजार 700 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। वहीं उपरोक्त अवधि में ही पोस्टल चालान के माध्यम से 3 लाख 53 हजार 164 वाहनों का चालान कर 1 करोड़ 31 लाख 63 हजार 460 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment