गुरुग्राम-सोहना हाईवे (Gurugram Sohna Highway) का सफर तो आरामदायक हो गया लेकिन तीन अगस्त आधी रात (रात 12 बजे ) से वाहन चालकों को ढाई गुना से भी अधिक टोल टैक्स चुकाना पड़ेगा। पांच किलोमीटर दूरी तक एलिवेटेड रोड बनने के बाद उस पर वाहनों का आवागमन प्रारंभ होने के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने घामडोज टोल प्लाजा की टोल दरों पर बढ़ोत्तरी कर दी है।

 

45 जगह देने होंगे 115 रुपये

कार से सोहना से गुरुग्राम आने जाने वाले वाहन चालकों को एकतरफा यात्रा के लिए अब 45 की जगह 115 रुपये चुकाने पड़ेंगे। कार के साथ अन्य वाहनों की भी टोल दर इसी तरह से बढ़ाई गई है। जबकि टोल प्लाजा से बीस किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहन चालकों के लिए मासिक पास में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है।

Gurugram Sohna Elevated H दिल्ली Ncr में रहने वाले ध्यान दे, गुड़गाँव, सोहना Toll अब 45 रुपए के जगह 115 रुपए लगेगा, नया रेट लिस्ट जारी

उनसे मासिक पास के लिए पहले की तरह 315 रुपये ही लिए जाएंगे। एनएचएआइ अधिकारियों की ओर से तर्क दिया जा रहा है कि हाईवे के दूसरे हिस्से गुरुग्राम के राजीव चौक से बादशाहपुर के आगे बीएसएफ कैंप तक के हिस्से में एलिवेटेड रोड बनाए जाने के चलते टोल टैक्स दर में बढ़ोत्तरी की जा रही है।

वाहन और यात्रा – मौजूदा दर – नई दरकार,

  • जीप-वैन एकतरफा – 45 रुपये – 115( 24 घंटे में दो तरफ की यात्रा) 70-175(मासिक पास-50 यात्रा) 1555- 3915
  • हल्के वाणिज्यिक वाहन- 75- 19024 घंटे में दो यात्रा – 115 – 28550 यात्रा – 2510- 6325
  • बस, ट्रक (एक यात्रा)- 160- 40024 घंटे में दो यात्रा – 235- 59550 यात्रा – 5260-13250
  • भारी वाहन (एक यात्रा) – 170- 43524 घंटे में दो यात्रा- 260-65050 यात्रा – 5740- 14455
  • बड़े वाहन (एक यात्रा)- 300 रुपये- 625 दो यात्रा – 450-935 रुपये

एनएचएआइ के परियोजना निदेशक पीके कौशिक ने बताया कि वर्जन नई टोल दर तय कर ली गई हैं। तीन अगस्त की आधी रात से नई टोल दर के हिसाब से घामडोज टोल प्लाजा पर टोल टैक्स लिया जाएगा।

Founder of Delhibreakings.com I write Hyperlocal, Automative and Important National related coverages for my Audience. Mail me your love or suggestions on lov@delhibreakings.com or lov.singh@live.com