दिल्ली में अप्रैल के पहले सप्ताह में दिल्ली चिड़ियाघर खुल सकता है। चिड़ियाघर के अधिकारियों के मुताबिक नए रूप और नियमों से चिड़ियाघर खोले जाने पर चर्चा की जा रही है। अगर सब कुछ सही रहा तो वन्यजीव प्रेमियों के लिए चिड़ियाघर जल्द ही खुलेगा। वहीं पहले के मुक़ाबले टिकट महंगे होने की संभावना भी जताई जा रही है।

आपको जानकारी दे दें की दिल्ली चिड़ियाघर कोरोना महामारी और फिर बर्ड फ्लू की मार के कारण बंद कर दिया गया था। चिड़ियाघर में मौजूद जानवरों की जांच के दौरान जानवर बर्ड फ्लू से संक्रमित पाए गए थे। जिसके कारण चिड़ियाघर बंद कर दिया गया था। हालांकि पिछले दिनों हुई जांच के बाद अब रिपोर्ट नेगेटिव मिली है।

चिड़ियाघर के अधिकारियों के मुताबिक नए नियमों के बाद अब चिड़ियाघर में प्रवेश पर कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। वहीं परिसर के अन्दर उचित दूरी पर गोले बनाए जाएंगे ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पर्यटक ध्यान रखें। वहीं चिड़ियाघर में टिकट को भी ऑनलाइन कर दिया गया है इसके अलावा कैशलैस टिकट को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

 

Leave a comment