lockdown के अटकलों पर लगा विराम

दिल्ली में नवंबर के शुरुवात से ही कोरोना ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया था। तमाम कोशिशों के बावजूद भी कोरोना के फैलाव को रोकने में असमर्थता के कारण दिल्ली में फिर से lockdown लगने की संभावना चरम पर थी।

नहीं लगेगा lockdown, लेकिन थोड़ी बहुत पाबंदियों को करना पड़ेगा स्वीकार

इसी बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट के माध्यम से यह साफ कर दिया है कि दिल्ली में किसी तरह का lockdown नहीं लगाया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि भीड़ भाड़ वाले इलाके में स्थानीय स्तर पर कुछ प्रतिबन्ध अवश्य लगाए जाएंगे। ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कराए जाएंगे और आगे जाँच की संख्या में बढ़ोतरी भी की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि थोड़ी बहुत पांबंदियों को लगाने का मकसद बस इतना है कि छठ पूजा के दौरान भीड़ के कारण कोरोना में होने वाली बढ़ोतरी को रोका जा सके।

कोरोना को मात देने की कोशिशें जारी

बता दें कि कोरोना से दो दो हाँथ करने के लिए दिल्ली सरकार ने हर संभव कदम उठाया है। दिल्ली के अस्पतालों में आने वाले कुछ दिनों में बेडों की संख्या बधाई जाएगी। यह लगभग दोगुने किये जायेंगे। बॉर्डर पर रैंडम टेस्ट भी किए जा रहें हैं।

Leave a comment