होली के त्योहार को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली में सत्तासीन आदमी पार्टी सरकार ने अन्तर्राजीय मार्गों पर बसों की संख्या में 20 फीसदी इजाफा किया है। सरकार द्वारा यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के उद्देश्य से दूसरे राज्यों के लिए बसें चलाई जा रही हैं।

वहीं इस दौरान कोरोना नियमों का भी पालन कराने के लिए बसों में वेंटिलेटर और करोना जांच को अनिवार्य किया गया है। ये बसें दिल्ली कश्मीरी गेट से यूपी, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान राज्यों की ओर जाएंगी।

परिवहन निगम के अधिकारी ने बताया कि कश्मीरी गेट से विभिन्न राज्यों की छोटी-बड़ी 1300 बसों का परिचालन किया जा रहा है। अभी फिलहाल जम्मू कश्मीर के लिए बसों के परिचालन पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा आनन्द विहार से 2 हजार बसों और सराय काले खां से 300 बसों का प्रचलन हो रहा है।

Leave a comment