दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण और नई स्क्रैपिंग नीति के बाद अब आईआईटी दिल्ली की स्टार्टअप कंपनी गेलियोस मोबिलिटी एक स्कूटर लेकर आया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान नई दिल्ली ने यह इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर होप नाम से लांच किया है। होप नाम का यह इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर 25 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलता है। जिसके लिए आपको किसी ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत नहीं पड़ेगी।

इस स्कूटर की खास बात है कि इसे घर में सामान्य प्लग से भी चार्ज कर सकते हैं।  जिससे पार्किंग की जगह पर चार्जर की अतिरिक्त आवश्यकता नहीं होगी। सामान्य बिजली से यह बैटरी 4 घंटे में पूर्ण चार्ज हो जाती है। वहीं आईआईटी ने दावा किया है कि यह स्कूटर 20 पैसे में एक किमी चलेगा। यह स्कूटर कंपनी द्वारा विकसित बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम, डाटा माॅनिटरिंग सिस्टम और पैडल असिस्ट यूनिट जैसी आधुनिक तनकीकों से युक्त है।

कंपनी के अनुसार फिलहाल इन स्कूटरों का इस्तेमाल भोजन, ई-कामर्स और किराना समेत कंपनियों की डिलीवरी में मदद करेगा। बाद में इसके अन्य विकल्पों के बारे में भी विचार किया जाएगा।

Leave a comment