दिल्ली जल बोर्ड सूरजमल मेट्रो स्टेशन के समीप क्षतिग्रस्त 400 एमएम की पाइप लाइन को बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी। इसलिए इस पाइप लाइन से मंगलवार को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। जल बोर्ड ने अपने जारी एक बयान में कहा है कि मरम्मत और पाइप लाइन को बदले जाने की वजह से दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे तक विभिन्न जगहों पर जलापूर्ति नहीं हो सकेगी।

 

जिन कालोनियों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

  1. जीएच वन मिलनसार अपार्टमेंट,
  2. जीएच वन अर्चना अपार्टमेंट,
  3. शुभम एन्क्लेव,
  4. आरबीआइ कालोनी के समीप डबल ट्वीन वाटर टैंक,
  5. जी ब्लाक पुष्कर एन्क्लेव,
  6. स्टेट बैंक नगर आउटर रिंग रोड,
  7. मीरा बाग बी ब्लाक,
  8. मीरा बाग जेजे कालोनी पश्चिम विहार,
  9. जीएच फोर डीडीए फ्लैट,
  10. जीएच पांच,
  11. सात आर जीएच 14,
  12. सुंदर विहार,
  13. अंबिका विहार,
  14. भैरा एन्क्लेव,
  15. पीरागढ़ी,
  16. ज्वालापुरी,
  17. मियावाली नगर,
  18. गुरु हरकिशन नगर,
  19. सैयद नांगलोई गांव और इसके आस पास क्षेत्र शामिल है।

 

जल बोर्ड ने इस क्षेत्र के लोगों से अपील भी की है कि उपयोग के लिए पानी एकत्र कर लें। जरूरत पड़ने पर अशोक विहार और नांगलोई वाटर सिस्टम के नंबर पर फोन कर टैंकर मंगाए जा सकते हैं। इसके लिए टाेल फ्री नंबर का भी उपयोग कर सकते हैं।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment